जामताड़ा : जिले के करमाटांड़ थाना अंतर्गत कुरूवा और पिंडारी गांव से साइबर अपराध को अंजाम देते तीन साइबर अपराधियों को जामताड़ा साइबर पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा. शुक्रवार को साइबर थाना में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक अनिमेष नथानी ने बताया कि बीते दिन गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त गांव में कुछ अपराधी साइबर अपराध को अंजाम दे रहे हैं. इसके बाद साइबर डीएसपी मजरूल होदा के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक अजय कुमार पंजीकार एवं अन्य पुलिसकर्मियों के साथ टीम बनाकर छापामारी की गई.
इस छापेमारी में कुरुवा ग्राम से नूरुल अंसारी और असलम अंसारी तथा पिंडारी गांव से प्रदुम मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इन साइबर अपराधियों के पास से पुलिस को 6 मोबाइल फोन और 10 सिम कार्ड मिले. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड बंद होने की बात बता कर लोगों को झांसे में लेकर उनके मोबाइल में स्क्रीन शेयरिंग एप डाउनलोड करवा कर और उसके माध्यम से सभी गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साइबर ठगी करते थे. गूगल में कोरियर सर्विस का कस्टमर केयर नंबर के रूप में अपना फर्जी मोबाइल नंबर डालकर एवं उपभोक्ता द्वारा कॉल करने पर कोरियर सर्विस में होने वाली असुविधा की जानकारी लेते हुए उनकी समस्याओं का निपटारा करने के नाम पर उनके मोबाइल में एनीडेस्क जैसी स्क्रीन शेयरिंग ऐप डाउनलोड करवा कर उनके बैंक की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साइबर अपराध किया जाता था. बताया कि प्राथमिक अभियुक्त प्रदुम मंडल के विरूद्ध साइबर अपराध कांड संख्या 9 /2021 में पूर्व से आरोपित है. इस छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक नागेश्वर साव, पुलिस अवर निरीक्षक महेश मुंडा, पुलिस अवर निरीक्षक रजनीश आनंद, आरक्षी जियाउल रहमान, रमन कुमार सिंह, अशोक कुमार रजक आदि शामिल थे. पुलिस कप्तान ने बताया कि उक्त छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: अदाणी फॉउंडेशन की डिजिटल पहल: 52 बच्चों ने किया कंप्यूटर ट्रेनिंग कोर्स, हुए सम्मानित