Patna : बिहार ने 2024 में पर्यटन के क्षेत्र में ऐतिहासिक सफलता हासिल की है. इस वर्ष अब तक राज्य में 6.60 करोड़ से अधिक पर्यटकों ने भ्रमण किया है, जिनमें 6.50 करोड़ भारतीय और 7.30 लाख विदेशी पर्यटक शामिल हैं. इस अभूतपूर्व उपलब्धि की जानकारी पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने शुक्रवार को दी. पर्यटकों की लगातार बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 1328 करोड़ रुपए की लागत से नई पर्यटन परियोजनाओं को मंजूरी दी है.
पटना में बनेंगे तीन 5-स्टार होटल
राजधानी पटना में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 1000 करोड़ रुपए के निवेश से तीन 5-स्टार होटल बनाए जाएंगे. ये होटल पाटलिपुत्र अशोक, बांकीपुर बस स्टैंड, और सुल्तान पैलेस परिसर में PPP मॉडल के तहत विकसित किए जाएंगे. पर्यटन नीति में संशोधन कर जिला मुख्यालयों में 3-स्टार होटल तथा अनुमंडल स्तर पर 2-स्टार होटल के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए निवेश सीमा क्रमशः 7.5 करोड़ और 5 करोड़ तय की गई है. सीतामढ़ी, रोहतास और बक्सर में बजट होटलों के लिए 84.27 करोड़ रुपए, जबकि मुंगेर के असरगंज में तीर्थयात्रियों के लिए शेड और कैफेटेरिया निर्माण हेतु 14.88 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं.
धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा : जानकी मंदिर का निर्माण
राज्य सरकार ने धार्मिक पर्यटन को भी विशेष प्राथमिकता दी है. पुनौरा धाम में राम मंदिर की तर्ज पर मां जानकी जन्मभूमि मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. इस परियोजना के लिए 120 करोड़ रुपए की लागत से 50 एकड़ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रगति पर है. बिहार सरकार रामायण सर्किट, बौद्ध सर्किट, सूफी सर्किट, और इको सर्किट को भी विकसित करने में जुटी है, जिससे राज्य का समग्र पर्यटन तंत्र और मजबूत हो सके.
युवाओं और दिव्यांगों को मिलेगा अवसर
पर्यटन क्षेत्र की नई परियोजनाओं में स्थानीय युवाओं और दिव्यांगजनों को रोजगार देने वाली योजनाओं को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा. जिससे सामाजिक समावेश भी सुनिश्चित हो सके. बिहार की यह नई पर्यटन नीति और योजनाएं राज्य को राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही हैं.
Also Read : 19 अप्रैल को इस समय बदल जायेगा रांची के असमान का नजारा