Joharlive Team

  • एसएसपी ने साइबर सेल की डीएसपी को दिया जांच का आदेश
  • नशा के दौरान शोर मचाने का विरोध पर छात्रा को बनाया निशाना, बहन के बचाने पर छाेड़ा गया

रांची। संत जेवियर कॉलेज की छात्रा रह चुकी युवती से छेड़खानी का मामला सामने आया है। इतना ही नही आरोपियों ने छात्रा को पकड़कर घसीटते हुए छत ले जाने की कोशिश की। घटना बीते 22 अप्रैल रात करीब नौ बजे की है। पीड़ित छात्रा ने मामले की जानकारी नामकुम पुलिस को दी, तो उल्टा पुलिस द्वारा उसके ही पिता को जेल भेजने की धमकी दी गयी। नामकुम पुलिस ने छात्रा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज तो की, मगर आरोपियों की ओर से भी दिए गए आवेदन पर मारपीट से संबंधित एक मामला काउंटर के तौर पर दर्ज किया है । पूरे मामले की जानकारी एसएसपी अनीश गुप्ता को मिली, तो उन्होंने साइबर सेल की डीएसपी यशोदरा को जांच की जिम्मेवारी दी है। इससे पूर्व छात्रा ने कहा कि चार आरोपितों ने घेर रखा था। इस पर शोर मचाने लगी, तो आवाज़ सुनकर बहन निकली। उसे बचाने के लिए एक ईट का टुकड़ा फेंका। इसके बाद बदमाशों ने छात्रा को छोड़ा। वहीं, बचाव के लिए जब मां और पिता घर से बाहर निकले, तो आरोपियों ने उनसे भी मारपीट की गई। इसे लेकर छात्रा ने नामकुम थाने में एफआइआर दर्ज कराया है। इधर, एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच की जिम्मेवारी साइबर सेल की डीएसपी यशोदरा को दी गई है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

  • क्या है मामला

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि वह पावर ग्रिड क्वार्टर में रहती है। उसके छत के ऊपर ललन सिंह, उदय प्रकाश, विजय कुमार आैर विकी पिता अयोध्या प्रसाद सिंह विजय के मकान से शोर मचाते हुए उतर रहे थे। उसी दौरान छात्रा ने उनकी वीडियो बनानी शुरू कर दी। इतना देखते ही सभी टूट पड़े और घेरकर छत पर ले जाने की कोशिश करने लगे। बहन के आने से वह बच पाई। छात्रा के अनुसार ललन सिंह ने उसे व उसके पिता को बर्बाद करने की धमकी भी दी। इस मामले को लेकर छात्रा की मां ने एसएसपी अनीश गुप्ता को भी अावेदन दिया गया है।

  • ललन सिंह ने भी दर्ज कराई एफआइआर नामकुम थाना में

ललन प्रसाद सिंह ने भी इस मामले में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई है। ललन प्रसाद के अनुसार 22 अप्रेल की रात उनके अलावा प्रकाश उदय, देवनाथ कुमार महतो, विजय कुमार खाना खाने की तैयारी में थे। इसी दौरान पास में रहने वाले छात्रा के पिता, उनकी पत्नी एंव दोनो बेटी ने मिलकर पत्नी के साथ मारपीट एंव गाली गलौज की। बीच-बचाव करने पर मुंह पर मार दिया। इससे गंभीर चोट लगी। इसकी वीडियो बना रहे प्रकाश का मोबाइल तोड़ दिया।

Share.
Exit mobile version