Joharlive Team
लोहरदगा । लघु खनिज का अवैध कारोबार करने वाले लोगों का हौसला कुछ ऐसा बुलंद है कि अब ऐसे लोग अधिकारियों को ही धमकी दे रहे हैं। अवैध खनन और परिवहन के साथ.साथ अवैध रूप से क्रशर संचालन को रोकने के लिए गई हुई टीम को धमकी दी गई। इस बात को लेकर टीम ने उपायुक्त को भी जानकारी देते हुए पूरी स्थिति से अवगत कराया है।
खनिज के अवैध कारोबार के मामले में छापेमारी कर रहे टीम को धमकी मिली हैण् इस मामले को लेकर टीम के सदस्यों ने वरीय पदाधिकारियों डीसी आकांक्षा रंजन और एसपी प्रियंका मीणा को अवगत कराया है। लोहरदगा जिला सहायक खनन पदाधिकारी भोला हरिजन का कहना है कि अरकोसा क्रशर में अवैध रूप से क्रशर संचालन को लेकर छापेमारी के दौरान उन्होंने नियमानुसार कार्रवाई की है। इस बात को लेकर क्रशर ऑनर रॉबिन साहू ने उन्हें सहायक अवर निरीक्षक लक्ष्मण और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कनीय अभियंता गोपाल कुमार के सामने गाज गिराने और फंसा देने की धमकी दी है।
इस मामले को लेकर जिला सहायक खनन पदाधिकारी भोला हरिजन ने विभाग के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराया है। सरकार के निर्देशानुसार छापेमारी और कार्रवाई को लेकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें धमकी देकर उनका मनोबल तोड़ने की कोशिश की जा रही है।