रांची : राजधानी रांची के बरियातू इलाके में रंगदारी मांगने का मामला फिर से सामने आया है. इस बार देवा गिरोह के सदस्य ने क्रशर संचालक से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. मामले में हरिहर सिंह रोड निवासी क्रशर संचालक शैलेंद्र प्रताप नारायण सिंह उर्फ अनूप सिंह ने बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
क्या है पूरा मामला
पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया कि देवा गिरोह के सदस्य अविनाश तिवारी ने फोन करके 20 लाख की रंगदारी मांगी. तिवारी ने धमकी देते हुए कहा कि वह देवा गिरोह का सदस्य है और जान से मारने की चेतावनी दी. उसने यह भी बताया कि उसे क्रशर संचालक के बच्चे के स्कूल और उनके घर के बारे में भी जानकारी है, ताकि उसे डराया जा सके. धमकी देने वाले व्यक्ति ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर 20 लाख रुपए का इंतजाम करना होगा, नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
पहले भी शैलेंद्र सिंह को मिल चुकी है धमकी
यह धमकी सितंबर महीने में भी दी गई थी, जब पहले भी शैलेंद्र सिंह को धमकी भरा फोन आया था, और उन्होंने सिकिदरी थाना में संज्ञान लिया था. अब बरियातू थाना में नई एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Also Read: झारखंड में सर्द हवाओं ने बढ़ाई कनकनी, तेजी से लुढ़का पारा, आने वाले चार दिन भारी