रांची: मुहर्रम का चंदा के नाम पर रंगदारी मांगने का दूसरा मामला रांची पुलिस के समक्ष आया है. इस बार कांके थाना क्षेत्र के सुनैना नामक एक बैंक्वेट हॉल का मामला है. धमकी देने वाले व्यक्ति का चेहरा बैंक्वेट हॉल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. उसने चंदा नहीं देने पर जान मारने की धमकी के अलावा कई बातें कही है. घटना सोमवार देर शाम की है. इस मामले में मैनेजर हेमंत झा ने कांके थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया है. कांके थाना की पुलिस मामले में प्राथमिकी तो दर्ज कर ली है, लेकिन आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
मेन रोड में भी चंदा मांगा था नशेड़ियों ने
मेन रोड में दास म्यूजिकल दुकान में मुहर्रम के नाम पर चंदा मांगने आये दो युवकों ने दुकानदार के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की थी. इस घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर लिया था. रांची पुलिस ने मुर्हरम में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम कर रखा है.

Share.
Exit mobile version