बोकारा: गोमिया से आजसू विधायक लंबोदर महतो को अज्ञात अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी है. वारदात रविवार की रात लगभग पौने एक बजे की बताई जा रही है. जब विधायक क्षेत्र भ्रमण से रात को अपने घर पहुंचे थे, उसी दौरान उनके कमरे में जाने के बाद अपराधी गेट के पास आये और उनके सहायक से विधायक को मारने की धमकी दी गई.
जान से मारने की धमकी के मामले में विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि इस घटना के कई कारण हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि उनकी क्षेत्र में बढ़ती लोकप्रियता से उनके प्रतिद्वंदी घबराए हुए हैं. इसलिए इस तरह की हरकत कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुड़मी को एसटी में शामिल कराने का मामला या फिर सफेद पोश कोयला चोरों के खिलाफ लगातार आवाज उठाने का
मामला हो. उन्होंने कहा कि जान से मारने की धमकी मिलने के बाद इसकी लिखित शिकायत पेटरवार थाने मेंदे दी गई है और इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक से लेकर सभी पुलिस पदाधिकारियों को दी गई है.
इस मामले में विधायक के पीए प्रत्यक्षदर्शी सुमित कुमार ने बताया कि ‘रविवार की रात जब विधायक के साथ हम लोग क्षेत्र से लौटे तो वे गाड़ी से उतर कर सीधे कमरे में चले गए. जब मैं प्रतिदिन की भांति मेन गेट बंद करने गया तो गेट के अंदर और बाहर नकाबपोश अपराधी हाथ में हथियार लेकर विधायक को ढूंढने लगे और मारने की बात कहने लगे. उसके बाद मैने जब
गेट को जब बंद किया तो बाहर से अपराधियों ने गेट को बंद कर दिया.
जब इसकी सूचना सुरक्षा गार्ड को दी तो सभी लोग बाहर निकले, लेकिन गेट बाहर से बंद होनेके कारण कोई भी बाहर नहीं निकल पाया. कुछ देर बाद जब गेट खुला तो नकाबपोश वहां से भाग चुके थे. इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पेटरवार थाने को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पहुंची और जांच शुरू की. विधायक के आवास में सीसीटीवी जरूर लगा है लेकिन सीसीटीवी खराब पड़ा हुआ है जिस वक्त यह घटना घटी बिजली भी कटी हुई थी इस मामले में पुलिस अब जांच कर रही है.