Patna : पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक ओर जहां पूरे देश की पुलिस हाई अलर्ट पर है, वहीं बिहार में पटना सिविल कोर्ट को RDX से उड़ाने की धमकी दी गयी है। यह धमकी समीर अलबुहारी के नाम ई-मेल के जरिये भेजी गयी है। धमकी देने वाले ने शख्स ने लिखा कि “जज साहब आपकी कोर्ट में RDX बम रखा है। यह दोपहर ढाई बजे फटेगा।” जैसे ही धमकी की खबर वयरल हुई, कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। फौरन पटना पुलिस की पूरी टीम बॉम और डॉग स्क्वायड को लेकर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस टीम ने पूरे कोर्ट परिसर को खंगाला लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला।
ईमेल भेजने वाले ने लिखा कि “आदरणीय न्यायायिक प्रशासन और स्टाफ, क्या आपको पता है? इससे पहले भी हमने कई धमकियां दी थीं, अब जाकर ये ऑपरेशन सक्सेस फुल हुआ है। जज साहब पहलगाम हमला अंतिम बड़ा परिणाम था। आखिरी कील थी। इस ऑपरेशन को पूरा करने में हमें सिर्फ छह दिन लगे। लेकिन, जिहादियों को मेंटली तैयार करने में छह महीने का वक्त लग गया। आज हमारे साथियों ने कंफर्म किया है कि आरडीएक्स वाला IED आपके कोर्ट परिसर में लगाया गया है। यह आज ढाई बजे फटेगा।
पटना की ASP दीक्षा कुमारी ने कहा मीडिया को बताया कि सुबह पटना सिविल कोर्ट को एक धमकी भरा ई-मेल भेजा गया, जिसमें लिखा था कि अदालत में एक बम रखा गया है। अदालत की सुरक्षा के लिए टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। कुत्ते की टीम, बम निरोधक दस्ते और एटीएस भी मौके पर मौजूद हैं। परिसर के अंदर कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
Also Read : 20 वर्षीय युवती की मिली अधजली बॉडी, ह’त्या की आशंका
Also Read : देवरानी की मौ’त, जेठानी और उसकी दो बेटियां गिरफ्तार… जानें पूरा मामला
Also Read : डायबिटीज के मरीजों के लिए रामबाण हो सकती हैं ये चीजें…पढ़ें पूरी रिपोर्ट
Also Read : समाज सेवी मेधा पाटकर हुई गिरफ्तार, कोर्ट ने जारी किया था गैर-जमानती वारंट…