अयोध्या : आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की ओर से राम मंदिर को उड़ाने की धमकी मिली है. जिसके बाद अयोध्या अलर्ट मोड पर आ गई है. राम मंदिर में निगरानी बढ़ा दी गई है. राम मंदिर समेत महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.
एसएसपी राजकरन नैयर शुक्रवार को महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम की सुरक्षा पहले से ही कड़ी है. यहां की सुरक्षा व्यवस्था को विभिन्न क्षेत्रों में बांटते हुए एक वरिष्ठ राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में टीमें बनाई गई हैं. जिला पुलिस के अलावा पीएसी की कई कंपनियां भी मिल गई हैं. पीएसी तैनात कर सुरक्षा की जा रही है. महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा पर भी 24 घंटे नजर रखी जाती है. सीसीटीवी कैमरों से पूरे इलाके पर नजर रखी जाती है, जो भी रियल टाइम इनपुट मिलता है, कंट्रोल रूम से तत्काल इसकी जानकारी जमीनी स्तर पर मौजूद लोगों को दी जाती है. उसके अनुसार कार्रवाई की जाती है. वहीं, राम जन्मभूमि परिसर में तैनात अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
रांची: झारखंड में सरकार गठन होने के बाद ही राजधानी के उपायुक्त की नई जिम्मेदारी…
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुंबई…
रांची: कल्पना सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके चौथे कार्यकाल के लिए…
पटना: गया में जल्द ही मेट्रो सेवा शुरू होने जा रही है. केंद्रीय मंत्री और…
रांची: झारखंड हाईकोर्ट में 2016 की हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति से जुड़ी याचिकाओं पर अब 17…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की…
This website uses cookies.