रांची : राजधानी के जेएससीए स्टेडियम में भारत-इंगलैंड के बीच होने वाले टेस्ट मैच से पूर्व यूट्यूब पर एक धमकी भरी विडियो ने झारखंड पुलिस में खलबली मचा दी है. यह धमकी भरा वीडियो सिख फॉर जस्टिस के नाम से संचालित यूट्यूब चैनल पर आतंकी गुरुपबंत सिंह पन्नू द्वारा शेयर हुआ है. वीडियो में स्पष्ट बोला है कि इंगलैंड की टीम को वापस लौटा दो. पन्नू ने माओवादी संगठन को उकसाया है. इस मामले में रांची पुलिस ने धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
आदिवासी जमीन पर बना है स्टेडियम
पन्नू ने धमकी देते हुए कहा कि जेएससीए स्टेडियम आदिवासियों की जमीन पर बना है. इस जमीन पर कभी मैच न होने की बात कहते हुए माओवादियों को उकसाया है. इसके अलावा भी कई बातें बोला है. मामले की गंभीरता को देखते हुए झारखंड पुलिस की आईटी सेल, साइबर सेल समेत कई एजेंसियां अलर्ट पर है. स्टेडियम के आसपास विशेष सुरक्षा का ख्याल रखा जा रहा है.
मैच को रद्द कराने और उत्पाद मचाने के लिए उकसाया
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सिख फॉर जस्टिस संगठन का पन्नू अमेरिका में रहकर विभिन्न देशों में साजिश के तहत माहौल खराब करता है. उसने यूट्यूब पर मैसेज देते हुए कहा कि माओवादियों को रांची में होने वाले टेस्ट मैच को रद्द कराने के लिए झारखंड और पंजाब में उत्पात मचा देना चाहिए. पन्नू ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टॉक को भी धमकाया है. इंगलिश कप्तान से तो उसने यह भी कहा कि वह भारत दौरा रद्द करें और टीम लेकर वापस लौटें.
इसे भी पढ़ें: सर्वसम्मति से पास हुआ मराठा आरक्षण बिल, शिक्षा और नौकरी में दिया जाएगा 10 फीसदी रिजर्वेशन