पटना : बुधवार को पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर बम होने की जानकारी मिली है। एयरपोर्ट पर बम होने की खबर से यहां हड़कंप मच गया है। वहीं बम निरोधक जस्ता की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। दरअसल, बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर कॉल कर बम से उड़ाने की धमकी दी थी। धमकी भरा कॉल मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई।
इससे पहले दिल्ली के ‘द इंडियन पब्लिक स्कूल’ में बम की धमकी भरा एक ईमेल आया । मामले की जानकारी के बाद मौके पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूल को खाली कराया। दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र में इंडियन स्कूल को एक धमकी भरा मेल आया है। इस मेल में स्कूल में बम होने की बात कही गई है। इस मामले को लेकर बीआरटी रोड के बृजेश द्वारा स्कूल को ईमेल भेजा गया था। दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ये ईमेल आज सुबह 10 बजकर 49 मिनट पर आया है।
जैसे ही बम होने की जानकारी मिली तो स्कूल को आनन-फानन में खाली करा लिया गया है। इसके साथ ही बच्चों को घर भेज दिया गया है। ईमेल आने के तुरंत बाद बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया। इसके साथ ही इस मामले की जांच की जा रही है।