रांची : जमीन घोटाले मामले में आज ईडी के अधिकारी मुख्यमंत्री हेमंत से पूछताछ करने मुख्यमंत्री आवास पहुंचेंगे. लेकिन उसके पहले हजारों जेएमएम कार्यकर्ता राजभवन से मुख्यमंत्री आवास तक सड़क के किनारे खड़े हो गए हैं. राजभवन से लेकर सूचना भवन होते हुए सीएम आवास तक वे कतार में खड़े हैं. उनके हाथों में तख्तियां हैं, जिनपर ईडी और केंद्र सरकार के विरोध में नारे लिखे हुए हैं. इस कतार में महिलाएं और बुजुर्ग भी हाथ में झामुमो का झंडा लिए खड़े हैं. वे नारा लगा रहे हैं ‘जब-जब मोदी डरता है, ईडी-ईडी करता है’
कार्रवाई से आदिवासी समाज में आक्रोश
ईडी की कार्रवाई से आदिवासी समाज में आक्रोश नजर आ रहा है. विभिन्न जिलों में हो रहे विरोध प्रदर्शन और रैलियों के माध्यम से कई संगठन हेमंत के समर्थन में खड़े हुए हैं. वे ईडी को केंद्र द्वारा प्रभावित बता रहे हैं और केंद्र सरकार पर राज्य सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगा रहे हैं. बता दें कि कल भी रांची के मोरहाबादी से राजभवन तक मार्च निकाला गया था, जिसमें दर्जनों आदिवासी संगठन शामिल हुए थे.
इसे भी पढ़ें: बीजेपी नेताओं के घर बढ़ाई गई सुरक्षा, सीएम हेमंत से आज होनी है पूछताछ