रांची : रांची नगर निगम शहर में हर घर नल से जल पहुंचाने को लेकर काम कर रहा है. इसके तहत छूटे हुए इलाकों में नए कनेक्शन दिए जा रहे है. लेकिन कई जगहों से नगर निगम को ऐसी शिकायत मिल रही है कि लोग मोटर लगाकर सप्लाई का पानी भर रहे है. ऐसी स्थिति में पानी का प्रेशर कम हो जा रहा है और लोग पानी नहीं भर पा रहे है. ऐसे लोगों को चिन्हित करने का आदेश नगर प्रशासक अमित कुमार ने दिया है. वहीं उनका मोटर जब्त करते हुए कार्रवाई करने का आदेश दिया है. बता दें कि दो लाख से अधिक घरों में पाइपलाइन से पानी पहुंचाने की योजना है.
जांच टीम गठित करें जलापूर्ति शाखा
रांची नगर निगम के नगर प्रशासक बीते दिनों राजधानी में चल रहे वाटर सप्लाई स्कीम से जुड़े कार्यों की समीक्षा की थी. जिसमें अपर प्रशासक के अलावा इंजीनियरिंग सेल के अधिकारी, नगर प्रबंधक, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के इंजीनियर और गेल इंडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे. इसके अलावा एनएचएआई के प्रतिनिधि, चॉइस कंसल्टेंसी के प्रतिनिधि व श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर प्रा लिमिटेड के प्रतिनिधि व अन्य कर्मी/पदाधिकारी सम्मिलित हुए. नगर प्रशासक ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडलों के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को निर्देश दिया कि जलापूर्ति शाखा के साथ समन्वय स्थापित करते हुए एक टीम का गठन करें. वहीं जिन उपभोक्ताओं द्वारा मोटर का उपयोग किया जा रहा है उनका मोटर जब्त करें. वहीं जुडको को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पाइप लाइन बिछाने से पहले गेल इंडिया से समन्वय स्थापित कर ले ताकि किसी प्रकार के दुर्घटना से बचा जा सके.
सॉफ्टवेयर अपडेट करने का निर्देश
श्री पब्लिकेशन एवं स्टेशनर प्रा लिमिटेड को आदेश दिया गया. जिसमें कहा गया कि पाइप लाइन स्थानांतरण का ऑनलाइन आवेदन का प्रावधान सॉफ्टवेयर में करें. इसके अलावा L&T को आदेश् दिया गया कि सभी नॉन मीटर उपभोक्ता को मीटर में परिवर्तित करें. वहीं जिन लोगों ने मीटर नहीं लगाया है उनकी लिस्ट तैयार कर एलएनटी को उपलब्ध कराएं.