रांची: राजधानी वासियों को वर्ष 2024 में ट्रांसपोर्ट नगर का भी तोहफा मिल जायेगा. नगर विकास विभाग के निर्देश पर जुडको केएमवी से कार्य करा रही है. जुड़कों ने काम में और तेजी लाने को कहा है. मई 2022 में ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण की आधारशिला रखी गई थी. वहीं मई 2024 में इसका काम पूरा हो जायेगा. यह राज्य का पहला ट्रांसपोर्ट नगर होगा. जहां पर सैकड़ों गाड़ियों के पार्किंग से लेकर मेंटेनेंस तक के इंतजाम होंगे. बता दें कि अब तक एकीकृत भवन और दो वेयर हाउस का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. तीन फ्लोर में छोटे से लेकर बड़े वाहनों के पार्किंग के लिए तीन लेवल का प्लेटफार्म बनाने का काम तेजी से चल रहा है. सबसे खास बात यह है कि पत्थर का गेवियन वाल बन रहा है, वह पूरी तरह से इको फ्रेंडली है. इसकी जोड़ाई में कही भी सीमेंट का इस्तेमाल नहीं किया गया है. ट्रांसपोर्ट नगर के चालू हो जाने से शहर जाम और प्रदूषण से मुक्त होगा.
424 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था
कांके प्रखंड के सुकरहुटू में रिंग रोड के पास 112 करोड़ रुपये की लागत से ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण हो रहा है. फर्स्ट फेज में बड़े-छोटे कुल 424 वाहनों के खड़ा करने का प्रावधान रहेगा. निर्माणाधीन लेवल एक प्लेटफार्म पर 93 एक्स्ट्रा लार्ज ( 22 मीटर लम्बा), 11 लार्ज टेलर (18 मीटर) और 27 स्माल(16 मीटर) वाहनों के खड़ा करने का प्रावधान होगा. इसी तरह लेवल दो प्लेटफार्म पर 179 लार्ज और 50 स्माल वाहन खड़े किये जायेंगे. लेबल तीन के प्लेटफार्म पर सिर्फ 64 स्माल वाहन खड़े होंगे. बाहर से आने वाले वाहनों के माल को रखने के लिए दो लेवल के वेयर हाउस भी बन चुके है. लेवल 1 वेयर हाउस 6176 वर्ग मीटर तथा वेयर हाउस दो 3900 वर्ग मीटर का बन गया है. बाहर से आने वाले वाहनों के माल इसी वेयर हाउस में खाली कर ट्रक चालक मुक्त हो जायेंगे. इसके बाद ट्रांसपोर्टर छोटे वाहनों से इसे गंतव्य तक पहुंचाएंगे. इससे शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश नहीं होगा. साथ ही जाम नहीं लगेगा. ट्रांसपोर्ट नगर आने के लिए वाहनों को नो इंट्री की झंझट भी नहीं झेलनी पड़ेगी. रिंग रोड नो इंट्री से मुक्त है.
ट्रांसपोर्टरों के आफिस व ड्राइवर के लिए डोरमेट्री
जी प्लस 3 एकीकृत भवन में ट्रांसपोर्टरों एवं अन्य के लिए 16 आफिस का प्रावधान किया गया है. ड्राइवर और खलासी के आराम करने के लिए 180 बेड की डोरमेट्री और 150 लोगों के बैठने के लिए फ़ूड कोर्ट भी रहेगा. इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, 2 वे ब्रिज, सर्विस स्टेशन, प्रवेश द्वार, सीसीटीवी, वाई फाई, लैंड स्केपिंग और मनोरंजन के लिए स्थान उपलब्ध रहेगा.
ये भी पढ़ें: हिट एंड रन कानून के विरोध में ड्राइवरों ने किया चक्का जाम
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को चौथी बार मुख्यमंत्री पद की…
रांची : पूर्व मंत्री एवं धनबाद जिले के टुंडी से विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने…
नई दिल्ली : दिल्ली के बिजवासन इलाके से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है,…
नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मानव तस्करी (Human Trafficking Case) और साइबर…
रांची : (Weather Update Today) झारखंड की राजधानी रांची समेत अधिकांश जिलों में पिछले 24…
रांची : झारखंड के धनबाद जिला स्थत सिंदरी अदाणी एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के स्टोर इंचार्ज…
This website uses cookies.