Johar live desk: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हमेशा से ही बहुत रोमांचक और तनावपूर्ण होता है। जब भी दोनों देशों के बीच मैच होता है, तो दोनों फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित होते हैं।
हाल ही में, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। अब इस साल तीन बार और भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मुकाबले फैंस को देखने को मिल सकते हैं।
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन बार मुकाबला हो सकता है। यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें कुल 19 मुकाबले होंगे। यह टूर्नामेंट सितंबर के दूसरे से चौथे हफ्ते के बीच में खेला जा सकता है।इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के अलावा आठ टीमें – श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग हिस्सा लेंगी। पिछली बार नेपाल ने भी हिस्सा लिया था, जो इस बार टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है।
पिछली बार एशिया कप 2023 में भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका को शिकस्त दी थी। इस बार भी एशिया कप में 8 टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा जाएगा। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में होंगे।
इसके बाद हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-4 राउंड के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी। सुपर-4 राउंड की प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 पर रहने वाली टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार ग्रुप स्टेज में, एक बार सुपर-4 में मुकाबला हो सकता है। वहीं अगर दोनों टीमें अच्छा प्रदर्शन करती हैं, तो फाइनल में पहुंच जाएंगी और फाइनल में इन दोनों के बीच मुकाबला हो सकता है।
Read also: MS धोनी के साथ खेल चुके क्रिकेट खिलाड़ी को मा’र दी गो’ली फिर …
Read also: फिटनेस को हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाना है : केंद्रीय खेल मंत्री