Johar live desk: इस वर्ष होली का प्रमुख महान पर्व उदयातिथि के अनुसार 15 मार्च चैत्र कृष्ण पक्ष को पूरे भारत में मनाया जाएगा एवं होलिका दहन 13 मार्च को किया जाएगा होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक मानते हैं. विष्णु भक्त प्रह्लाद को मारने के लिए उसके पिता हिरण्यकश्यप ने अपनी बहन होलिका को जलती आग में प्रह्लाद को लेकर बैठने को विवश किया. लेकिन हरि कृपा से होलिका जलकर मर गई और प्रह्लाद बच गए. इस वजह से हर साल फाल्गुन पूर्णिमा को होलिका दहन किया जाता है. महावीर पंचांग के अनुसार इस वर्ष फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि 13 मार्च 2025 को सुबह 10:02 के बाद पूर्णिमा तिथि प्रारंभ हो जाएगी जो अगले दिन 14 मार्च 2025 सुबह 11:11 तक पूर्णिमा तिथि मान होगा पंचांग को देखते हुए शास्त्रों के अनुसार होलिका दहन पूर्णिमा तिथि में भद्रा के अनुपस्थिति में किया जाता है जो की 13 मार्च को भद्रा रात्रि 10:37 बजे समाप्त हो जाएगी इसके पश्चात होलिका दहन किया जाएगा!ॐ होलिकायै नमः इस मंत्र का उच्चारण करते हुए विधि विधान से होलिका दहन किया जाएगा! स्नान दान के लिए पूर्णिमा एवं काशी क्षेत्र में रंग की होली का प्रसिद्ध पर्व 14 मार्च शुक्रवार को मनाया जाएगा! काशी की अपनी परंपरा के अनुसार होलिका दहन के बाद से ही रंग की होली प्रारंभ हो जाती है! क्या करें होलिका दहन में?होलिका की अग्नि में लोगो को अपने ऊपर से काले तिलों या नारियल को उल्टा उतारकर जलाने से भय, बाधाएं दूर होती है। होलिका दहन की आग में कपूर और लौंग डाल से एवं सात बार परिक्रमा करने से घर के नकारात्मक ऊर्जा दूर हों जाती हैं ।
होलिका दहन के दिन कई तरह के टोटके किए जाते हैं. इनमें से कुछ टोटके ये रहे:
होलिका दहन की राख को ताबीज़ में बांधकर गले या हाथ में धारण करने से बुरी शक्तियां दूर रहती हैं.
होलिका दहन की राख को शिवलिंग पर चढ़ाने से राहु-केतु की महादशा से मुक्ति मिलती है.
होलिका दहन की रात घर की उत्तर दिशा में शुद्ध घी का अखंड दीपक जलाने से धन से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं.
होलिका दहन की रात कपूर में दो फूल वाले लौंग डालकर आरती करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
होलिका दहन की अग्नि में लक्ष्मीजी का श्रीमंत्र का जप करते हुए 108 लौंग डालने से धन संबंधित समस्याएं दूर होती हैं.
आचार्य पंडित पुरुषोत्तम कृष्ण शास्त्री, कर्मकांड, ज्योतिषाचार्य,वास्तु एवं भागवत कथा वाचक
Read also: राष्ट्र धर्म रक्षा मंच ने होली को लेकर SSP से किया यह आग्रह…
Read also:LENT काल की शुरुआत आज से, ईसाई धर्मावलंबियों के लिए विशेष दिन