Johar live news desk: श्री श्री सार्वजनिन मां काली मंदिर ट्रस्ट के सौजन्य से सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया। बुधवार को स्टेशन मोड़ स्थित मां काली मंदिर परिसर में ट्रस्ट के द्वारा आयोजित समारोह में जरूरतमंदों आदिवासी महिलाओं के बीच साड़ी, कंबल आदि का वितरण किया गया। इस मौके पर आदिवासी समाज के कई विशिष्ट लोगों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें मुख्य रूप से मांझी परगना सरदार महासभा के जिला अध्यक्ष सुनील हांसदा उपस्थित हुए।
ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप सरकार ने अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया। साथ ही कई अन्य आमंत्रित लोगों को भी सम्मानित किया गया। मौके पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नयन भट्टाचार्य ने बताया कि सार्वजनिन मां काली मंदिर ट्रस्ट का हाल ही में गठन किया गया है। ट्रस्ट के बनने के बाद से ही हमलोग सामाजिक गतिविधियों से जुड़ गए हैं। हमारे ट्रस्ट के द्वारा गरीब लोगों की सहायता, सामाजिक जागरूकता सहित अन्य सामाजिक कार्य किये जा रहे हैं। सोहराय मिलन समारोह आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जनजाति समाज से जुड़ने का है, ताकि भविष्य में इस समाज के लिए हम बेहतर कार्य योजना तैयार कर सकें। कार्यक्रम के सफल आयोजन में ट्रस्ट और मंदिर कमेटी के ध्रुव नारायण सरकार, देबू सरकार, सुभाष नाग, निलय सरकार, गोर भंडारी, तारु भंडारी, राहुल भट्टाचार्य, गुड्डू, बजरंग आदि ने सहयोग प्रदान किया।
Read also: लूट कांड को अंजाम देने वाले दो चढ़े पुलिस के हत्थे