रांची : इस बार मोरहाबादी मैदान में पटाखा का बाजार नहीं सजेगा. इसकी जगह पर जिला स्कूल के पीछे वाले मैदान में पटाखा दुकान लगाया जायेगा. दीवाली में पटाखा बाजार के लिये पांच कलस्टर बनाये गये हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन ने सभी पटाखा दुकानदारों को निर्देश दिया है कि तय समय पर आकर दुकान का लाइसेंस ले लें. जल्द ही सारे पटाखा दुकानदारों की बैठक बुलायी जायेगी. जिसमें दुकानदारों को आवश्यक जानकारियां दे दी जायेंगी. दीवाली का पटाखा बाजार बुंडू अनुमंडल में आवासीय विद्यालय परिसर में लगाया जायेगा.

एक कलस्टर में निर्धारित है दुकानों की संख्या

प्रत्येक कलस्टर के लिए दुकानों की संख्या निर्धारित कर दी गयी है. जिला स्कूल में 10, जयपाल सिंह स्टेडियम में 16, हरमू मैदान में 10 से 12 और डोरंडा व चुटिया स्थित मैदान में भी पटाखा दुकान के लिए संख्या निर्धारित कर दी गयी है.

इसे भी पढ़ें: शोरूम से स्कूटी खरीद रहे दो साइबर अपराधी चढ़ें पुलिस के हत्थे, 7 मोबाइल व 56 हजार रुपये बरामद

Share.
Exit mobile version