रांची: रांची के केंद्रीय कार्यालय में जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि तीन चरण के मतदान में जनादेश भाजपा के उलट है. साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दावा किया कि झारखंड से इस बार भाजपा का सुपड़ा साफ हो जाएगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान खत्म होते ही भाजपा में खलबली मच गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे तरीके से परेशान दिख रहे हैं. झारखंड इंडिया गठबंधन की रैली में उमड़ा जन सैलाब यह बताने के लिए काफी है कि जनता का मूड क्या है.
भाजपा झारखंड में साफ होती दिख रही है. चाईबासा और गुमला के बसिया के जनसभा में इसका उदाहरण देखने को मिल गया. भाजपा हिंदू मुस्लिम करने में जुटी है. हज यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि शॉर्ट नोटिस दिया गया. ऐसी क्या मजबूरी आ गई. चुनाव आयोग के संज्ञान में सब कुछ हो रहा है क्योंकि चुनाव आयोग ने कहा था हमें धर्म भी देखना है पर्व त्योहार भी है. 13 मई को पहले चरण का झारखंड में चुनाव शुरू हो जाएगा. वहीं बाबूलाल मरांडी पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर सरना धर्म कोड पर क्यों नहीं बोल रहे है. झारखंड के चार चरणों में कई चीजें तय हो जाएगी. झारखंड के 14 में से एक भी सीट भाजपा को जीतने नही देंगे.