चंदनकियारी में असम के मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के लिए मांगे वोट

बोकारो : असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने धनबाद के चंदनकियारी में भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के पक्ष में चुनावी सभा की. कहा कि अबकी बार 400 से अधिक सीटें आई तो कृष्ण मंदिर और ज्ञानवापी मंदिर बनेगा. हम POK भी वापस लायेंगे. जब भाजपा को 300 सीट मिली तो 500 वर्षो से विवादित राम जन्मस्थल पर आज भव्य मंदिर बना दिया है. वहीं कश्मीर से धरा 370 हटा कर शांति व्यवस्था बहाल की. उन्होंने कहा कि झारखंड में भी बंग्लादेशी घुसपैठ हो रहा है. ये लोग हमारे मूलवासी को बहला-फुसला कर उनसे शादी कर रहे है. अब जेएमएम के नेता भी अस्सलाम वालेकुम बोल रहे हैं, लेकिन मैं बता दूं कि राजनीति करना है तो जय श्री राम कहना होगा. कहा कि झारखंड के एक सांसद और एक मंत्री के घर से करोड़ों रुपए बरामद हुए है. लेकिन मोदी जी इन पैसे को जब्त कर गरीब जनता को स्वच्छ जल दे रहे हैं और पक्का मकान बना रहे हैं.

इंडी गठबंधन को बहुमत आने वाला नहीं

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि मोदी प्रधानमंत्री बने तो इस बार भारत विश्व गुरु भी बनेगा और तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था भी. अभी तक के रुझान से कहा जा सकता है कि इस बार 400 से अधिक सीट से मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे. इंडी गठबंधन को बहुमत नहीं आने वाला है.

हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए भी जगह दें

उन्होंने कहा कि आज तुष्टिकरण की राजनीति हो रही है. अगर यहां की सरकार नमाज के लिए जगह दे रही हो तो हिंदुओं को भी हनुमान चालीसा पढ़ने का जगह दो. असम में 37 प्रतिशत मुस्लिम हैं. जब मैं उनके बीच जाता हूं तो वहां की महिलाएं बताती है की उनके पति ने तीन-चार शादियां कर लेते है. लेकिन इस बार मोदी जी सरकार में आएंगे तो इन शादियों पर भी पाबंदी लग जायेगी.

तो 3 लाख लोगों को करायेंगे रामलाल के दर्शन

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि हमें असम में एक लाख लोगों को राम मंदिर का दर्शन करवाना है. जब झारखंड में हमारी सरकार बनेगी तो झारखंड से तीन लाख लोगों को राम लला के दर्शन करवाना है. जितना रोजगार राम मंदिर के कारण मिला है उतना आज तक झारखंड की सारकार ने नहीं दिया है.

इसे भी पढ़ें: स्कूलों में शत-प्रतिशत एडमिशन में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई

 

Share.
Exit mobile version