प्रयागराज: महाकुंभ 2025 में इस बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए जाने की योजना है, जिसमें विशेष रूप से ‘नेत्र कुंभ’ का आयोजन किया जाएगा. इस बार 5 लाख लोगों के नेत्र परीक्षण और 3 लाख चश्मे वितरण का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है. यह आयोजन 5 जनवरी से बठिंडा के नागवासुकि क्षेत्र में शुरू होगा, जहां श्रद्धालु अपनी आंखों की निशुल्क जांच करा सकेंगे और चश्मे प्राप्त कर सकेंगे. आयोजन में इस बार नेत्र कुंभ के तहत 10 एकड़ क्षेत्र में भव्य व्यवस्था की गई है. आयोजन समिति के सदस्य डॉ. रंजन बाजपेई ने बताया कि इस बार ‘नेत्र कुंभ’ का उद्घाटन जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज के द्वारा किया जाएगा, और विशिष्ट अतिथि के रूप में गौरांग प्रभु जी महाराज और डॉ. कृष्ण गोपाल जी भी उपस्थित रहेंगे.
इस आयोजन के जरिए 240 बड़े अस्पतालों के साथ टाईअप कर पूरे देशभर के डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे. साथ ही, डॉरमेट्री व्यवस्था भी की गई है, जिसमें 140 डॉक्टरों के रहने के लिए अलग-अलग कमरे और तीर्थयात्रियों के लिए डॉरमेट्री बनाई गई है. आयोजन समिति ने यह भी बताया कि इस बार चश्मे का वितरण एक ही वेंडर के माध्यम से किया जाएगा, जिससे केवल उच्च गुणवत्ता के चश्मे दिए जाएंगे. इसके अलावा, नेत्रदान के लिए भी एक शिविर आयोजित किया जाएगा, जहां लोग अपनी आंखों का दान कर दूसरों को रोशनी दे सकेंगे. पिछले आयोजन में 11,000 से अधिक लोगों ने नेत्रदान किया था.