Bihar : 70वीं BPSC पीटी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थी 13 दिसम्बर से लगातार आंदोलन कर रहे हैं. जिसके चलते बिहार की राजनीति गर्मा गई है. BPSC आंदोलन में नेताओं के बाद अब अभिनेताओं ने भी धमाके दार एंट्री करनी शुरू कर दी हैं. भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भी शामिल हो चुके हैं.
Post में लिखकर दिया अपना समर्थन
उन्होंने अपने X पर Post करते हुए लिखा कि “ना फलनवा कामे आई, ना चिलनवा… उल्टा आपके इमोशन के वैल्यू देने के बजाय, आपके इमोशन को बझायेगा लोग. आ तब तक बझायेगा लोग, जब तक आप कोई नया नेता ना पैदा कर दें या और कमजोर ना हो जाये. इसलिए किसी के सहारे नहीं रहिये. अपना डंडा और उसमें अपना झंडा हर जिले में मजबूत कीजिए. और हां, लॉलीपॉप लेके बुड़बक मत बनियेगा. लड़ाई हक की है. ठीक है!”
ना फलनवा कामे आई, ना चिलनवा…
उल्टा आप सब के इमोशन के वैल्यू देने के बजाये, आपके इमोशन को बझायेगा लोग। आ तब तक बझायेगा लोग जब तक आप कोई नया #नेता ना पैदा कर दें या और कमजोर ना हो जाये। इसलिए किसी के सहारे नहीं रहिये, अपना डंडा और उसमे अपना झंडा हर जिले में मजबूत कीजिए।
और… pic.twitter.com/hohmmMXuAz
— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) January 3, 2025
Also Read : JSSC-CGL पेपर लीक मामले में CID ने दर्ज की एक और FIR
Also Read : पुलिस के साथ मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी सुशील मोची ढेर
Also Read : NATIONAL SCHOOL GAMES 2025 का झारखंड में 5 जनवरी से होगा आगाज
Also Read : लाखों के लूटकांड मामले में 3 गिरफ्तार, शूटर अब भी फरार
Also Read : PLFI के इन उग्रवादियों के घर ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंची पुलिस… जानिये क्यों