Johar Live Desk : बॉलीवुड में स्पोर्ट्स पर्सन की बायोपिक का चलन काफी बढ़ चुका है, और अब इस कड़ी में सौरव गांगुली का नाम भी जुड़ने वाला है. खुद गांगुली ने हाल ही में इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी बायोपिक में उनका किरदार कौन निभाएंगे.
राजकुमार राव बनेगा रील गांगुली
गांगुली ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “राजकुमार राव मेरा किरदार निभाएंगे, लेकिन डेट्स को लेकर कुछ दिक्कतें हैं, इसलिए इस फिल्म के स्क्रीन पर आने में एक साल से ज्यादा समय लगेगा.” यह जानकारी सुनकर उनके फैंस को खुशी का अनुभव हुआ है, क्योंकि राजकुमार राव की एक्टिंग की तारीफ अक्सर होती रहती है.
Bardhaman, West Bengal: On his proposed upcoming biopic, former Cricketer and ex-BCCI chief Sourav Ganguly says, “From what I’ve heard, Rajkummar Rao will play the role (the titular role)…but there are issues of dates…so it will take more than a year to hit the screens.”… pic.twitter.com/7YSKEc4wLQ
— ANI (@ANI) February 21, 2025
सौरव गांगुली का कीर्तिमान
क्रिकेट में उनके योगदान के लिए हमेशा उन्हें याद किया जाएगा. सौरव गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 18,575 रन बनाए और भारत को 21 टेस्ट मैचों और 2003 विश्व कप फाइनल में जीत दिलाई. गांगुली ने क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल और बाद में BCCI के अध्यक्ष पद का भी कार्यभार संभाला है.
2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने BCCI की तकनीकी समिति में भी कार्य किया, जिसमें सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज शामिल थे. अब सौरव गांगुली के जीवन और करियर पर आधारित इस बायोपिक के जरिए दर्शक उनके संघर्ष और सफलता की कहानी स्क्रीन पर देख सकेंगे.
Also Read : कार हादसे में बाल-बाल बचे सौरव गांगुली
Also Read : धनश्री वर्मा और Yuzvendra Chahal का तलाक! धनश्री ने लिखा दिल छूने वाला पोस्ट…