Mumbai : मुंबई मेट्रो के निर्माण कार्य में एक और बड़ी उपलब्धि सामने आई है. मुंबई मेट्रो लाइन 3 (कोलाबा-बांद्रा-सीप्ज़ कॉरिडोर) के अंतर्गत बन रहे आचार्य अत्रे चौक मेट्रो स्टेशन की पहली झलक सार्वजनिक कर दी गई है. यह भूमिगत स्टेशन मुंबई के वर्ली क्षेत्र में स्थित है और यह कोटक बीकेसी से धारावी के बीच के सेक्शन का अहम हिस्सा है.
Here’s the first look at the #𝘼𝙘𝙝𝙖𝙧𝙮𝙖𝘼𝙩𝙧𝙚𝘾𝙝𝙤𝙬𝙠 metro station constructed amidst relentless traffic, giant utility lines, and the heartbeat of Mumbai’s commercial and residential zones. It’s where precision met planning to make space underground, without pausing… pic.twitter.com/GDmDPUnPu8
— MumbaiMetro3 (@MumbaiMetro3) April 20, 2025
इस स्टेशन का निर्माण एक बेहद चुनौतीपूर्ण स्थान पर किया गया है. जहां हर समय भारी ट्रैफिक, जटिल यूटिलिटी लाइन्स और घनी आबादी का दबाव रहता है. इन सबके बावजूद, बिना सतह के जीवन को प्रभावित किए, भूमिगत निर्माण को सफलता से अंजाम देना इंजीनियरिंग की एक बड़ी मिसाल बनकर सामने आया है. खास बात यह है कि यह स्टेशन मीठी नदी के नीचे लगभग 22 मीटर की गहराई में बनाया गया है. इस क्षेत्र में सुरंग बनाना तकनीकी रूप से बेहद कठिन था, लेकिन मुंबई मेट्रो टीम ने इसे भी संभव कर दिखाया. मुंबई मेट्रो लाइन 3 शहर की पहली पूरी तरह से भूमिगत मेट्रो लाइन है, जो दक्षिण मुंबई को पश्चिमी उपनगरों से जोड़ेगी. यह लाइन मुंबई की ट्रैफिक की समस्या को कम करने और पर्यावरण अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
दिसंबर तक एक और मेट्रो लाइन होगी शुरू
फिलहाल मुंबई में चार मेट्रो लाइनें चालू हैं और वर्ष के अंत तक पांचवीं मेट्रो लाइन, मेट्रो 2बी, भी आम जनता के लिए खोल दी जाएगी. ऐसे में मेट्रो नेटवर्क तेजी से शहर के विभिन्न हिस्सों को जोड़ने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. आने वाले समय में मेट्रो की ये सुविधाएं मुंबईकरों को सुगम, तेज़ और आरामदायक यात्रा का अनुभव देंगी, जो इस महानगर की रफ्तार को और तेज़ करेंगी.
Also Read : कुएं में गिरा हाथी का बच्चा, 5 घंटे की मशक्कत से किया गया रेस्क्यू