जमशेदपुर : मानगो के ज्वाहर नगर रोड नंबर 15 गैस गोदाम के पास भारी जलजमाव है, जिसके कारण पूरे मोहल्ले को डेंगू ने अपनी चपेट में ले लिया है. मोहल्ले का कोई ऐसा घर नहीं है, जहां दो से तीन लोग डेंगू के मरीज नहीं हैं. आलम ये है कि स्थानीय लोग यहां से पलायन का मन बना रहे हैं. हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि लोगों को पलायन के सिवा कुछ और उपाय नहीं सूझ रहा है.

नगर निगम पर लापरवाही का आरोप

स्थानीय लोगों का कहना है कि बगल में ही खाली पड़ी जमीन पर कई दिनों से जलजमाव है, जहां डेंगू का लार्वा होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. शाम होते ही मच्छरों का आतंक इस कदर बढ़ जाता है कि लोग अपने-अपने घरों में कैद हो जाते हैं. कोई बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है. लोगों ने कहा कि मानगो नगर निगम द्वारा डेंगू की रोकथाम की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. यहां तक की जिस जमीन में जलजमाव है, उसके मालिक को नोटिस तक नहीं दिया गया है. ना ही एंटी लार्वा या ब्लीचिंग का छिड़काव नगर निगम द्वारा किया जा रहा है.

Share.
Exit mobile version