रांचीः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये मोदी सरकार है मुख्यमंत्री जी, कहीं दौड़ लगा लें कोई भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा। श्री मरांडी बुधवार को सरिया में बगोदर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भ्रष्ट, निकम्मी, विकास विरोधी सरकार से झारखंड के विकास की उम्मीद बेमानी है। श्री मरांडी ने कहा कि राज्य में गरीबों,आदिवासियों की जमीन को मुख्यमंत्री और उनके परिवार ने नाम बदल- बदल कर लूटा है। खान खनिज ,जमीन ,पत्थर बालू के लूट की जांच ईडी सीबीआई कर रही ,कई बड़े ऑफिसर गिरफ्तार हो चुके हैं लेकिन मुख्यमंत्री ईडी के दफ्तर जाने से घबरा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगा रहे मुझे बचाइए।
हेमंत राज में 10 हजार करोड़ के घोटाले
श्री मरांडी ने कहा कि राज्य में 10 हजार करोड़ के घोटाले उजागर हुए हैं। लोहा, कोयला, पत्थर की लूट हुई है। झारखंड के लोगों को प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए बालू नहीं मिल रही और बिचौलिए दलाल बड़े-बड़े ट्रकों में भरकर बालू को दिल्ली मुंबई, कोलकाता ले जा रहे हैं।
राज्य की विधि व्यवस्था ध्वस्त
उन्होंने कहा कि आज राज्य की विधि व्यवस्था ध्वस्त है। रोज लूट,हत्या,बलात्कार अपहरण,फिरौती की वारदातें हो रही हैं, लेकिन राज्य की पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ रही है। राज्य की पुलिस वसूली में लगी है या फिर हेमंत सरकार का विरोध करने वालों पर मुकदमा दर्ज करने में। मरांडी ने कहा कि हेमंत है तो अपराधियों, दलालों, बिचौलियों की हिम्मत है।
हर जगह रिश्वत हावी
बाबूलाल ने कहा कि किसी भी ऑफिस में आज बिना पैसे का कोई काम नहीं होता। मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए भी पैसे देने पड़ते हैं। राशन कार्ड में बहु का नाम भी बिना पैसे का नहीं चढ़ता। छोटे काम के लिए भी हजारों में घुस देनी पड़ रही है।
विद्यालय में न शिक्षक न अस्पताल में डॉक्टर
विद्यालयों में शिक्षक नहीं, अस्पतालों में डॉक्टर्स नहीं, दवा नहीं, गरीबों को एंबुलेंस नहीं। हेमंत सरकार केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए अनाज को भी लूटवा रही। मुख्यमंत्री,खाद्य आपूर्ति मंत्री के क्षेत्र में गरीबों को महीनों तक अनाज नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि कई नियुक्ति वर्ष बीत गए लेकिन बेरोजगार युवाओं को नौकरी नहीं मिली। राज्य में लाखों पद खाली पड़े हैं। उन्होंने कहा घर घर बिजली की व्यवस्था यह मोदी सरकार की देन है। अब हर घर नल जल की योजना से पीने का पानी सुनिश्चित कराया जा रहा है। श्री मरांडी ने 2024 में केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के लिए झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीट पर भाजपा को जिताने और राज्य में भी भाजपा की मजबूत सरकार बनाने के लिए संकल्पित होने का आह्वान किया। संकल्प सभा में पूर्व सांसद रविंद्र कुमार राय,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रणव वर्मा,नागेंद्र महतो,जिला अध्यक्ष महादेव दुबे,प्रभारी अमित तिवारी,वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह आदि उपस्थित थे।