रांची : अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में फाल्गुन कृष्ण पक्ष की विजया एकादशी पर्व अत्यन्त श्रद्धा व भक्तिपूर्ण वातावरण में मनाई गई. श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र (बागा) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर विभिन्न प्रकार के ताजे व खुशबूदार फूलों से श्रृंगार किया गया. विराजमान शिव परिवार एवं हनुमान जी का भी विशेष श्रृंगार किया गया. फाल्गुन मास में खाटू धाम (राजस्थान) स्थित श्री श्याम मन्दिर में अर्पित किए जाने वाले निशानों की विधिवत पूजा मण्डल के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश बागला व मंत्री धीरज बंका ने की. ये निशान मन्दिर में भक्तों के दर्शनार्थ 9 मार्च तक रहेंगे. देर रात श्री श्याम देव की पावन ज्योत प्रज्वलित कर श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा गणेश वन्दना की गई. इसके बाद ओ सांवरिया यो निशान महे दूर देश से लाया…, भगत तुम जइयो रे, जइयो रे फागुन में इक बार, बुलावा आयेगा, आयेगा, खाटू से हर बार… भजनों की लय पर श्याम भक्त झूमते रहे. प्रभु को मिष्ठान, फल, मेवा, केसरिया दूध और मगही पान का भोग अर्पित किया गया. रात्रि 1 बजे महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ. मौके पर रमेश चन्द्र सारस्वत, ओम जोशी, गोपी किशन ढांढनीयां, अरुण धानुका, विकाश पाडिया, नितेश केजरीवाल, सुदर्शन चितलांगिया, बालकिशन परसरामपुरिया, अमित जलान, अजय साबू का सहयोग रहा.
इसे भी पढ़ें: स्पैनिश महिला के साथ गैंगरेप : हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट, पूछा विदेशी पर्यटकों की सिक्योरिटी के क्या है इंतजाम