रांचीः कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह रविवार को अपने ससुराल मेहरमा थाना क्षेत्र के खिरौंधी में धन कटनी में लगे मजदूरों के साथ काम करती नजर आईं. इस दौरान उन्होंने न केवल धान की कटाई की बल्कि अपने हाथों से धान के फसल डंगाई (पिट कर निकालना) का काम भी बखूबी किया. उन्होंने एक महिला किसान से धान का गुच्छा लिया और उनके साथ धान की कुटाई करने लगीं. आम किसानों के साथ उन्हीं के अंदाज में विधायक ने महिलाओं के काम में हाथ बंटाया. उनका मानना है अगर सरकार की नीतियां सरल और सुलभ नहीं होगी, तब तक सरकार की योजनाओं का लाभ किसानों तक नहीं पहुंच पाएगा.
सरकार को दिया सुझाव
विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि सरकार को मेरा सुझाव होगा कि धान की खुदरा खरीद पैक्स और लैंप्स के माध्यम से खेतों में असली मेहनत करने वाले वाले श्रमिकों के लिए किया जाए, तो समर्थन मूल्य का लाभ किसान और खेतिहर श्रमिक जो जमींदारों के खेतों में काम करते हैं वे ले सकेंगे. कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह जहां सदन में अपनी मुखर आवाज के लिए जानी जाती हैं. मुद्दों को सदन में बहुत ही कड़े ढंग से रखती हैं. दीपिका पांडेय फिलहाल गोड्डा जिला के महगामा विधानसभा से कांग्रेस विधायक हैं और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव भी हैं.
ये भी पढ़ें:दिवाली के पूर्व संध्या पर आयोजित की जाएगी ‘एक दिया शहीदों के नाम’
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.