हजारीबाग : जिले के बरकट्ठा प्रखंड स्थित गोरहर थाना क्षेत्र के ग्राम जलहिया तुईयो वन क्षेत्र में 65 वर्षीय त्रिवेणी राणा की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. त्रिवेणी राणा का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया, जिससे यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया है. थाना प्रभारी अजय सिंह ने कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और मामले की पूरी तहकीकात की जा रही है.
हत्याकांड को ऐसे दिया अंजाम
मृतक त्रिवेणी राणा की पहचान ग्राम बंडासिंघा बिजली कुदर निवासी के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि मृतक की हत्या गमछा से गला घोंटकर की गई, बाद में शव को एक पेड़ में टांगों से खींचकर उलटा लटका दिया गया. शव को खलिहान की ओर जा रहे लोगों ने देखा, जिससे यह जानकारी गांव में फैल गई और मृतक के परिवार को सूचित किया गया.
मृतक के बेटे राजू राणा ने बताया कि उनके पिता बुधवार को बाजार गए थे, लेकिन घर वापस नहीं लौट पाए. थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है और इस पर जांच की जा रही है.
नशेबाजों का रहता है जमावड़ा
घटना के बारे में गांव के लोगों ने पुलिस को बताया कि जिस क्षेत्र में यह हत्या हुई, वहां अक्सर नशेड़ी और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. इलाके में शराब की बोतलें और अन्य आपत्तिजनक सामान पड़े मिलते हैं. कई बार ग्रामीणों ने पुलिस से इस पर रोक लगाने की मांग की थी.
Also Read: वरिष्ठ विधायक मथुरा महतो बने झामुमो के मुख्य सचेतक, विधानसभा में मिलेगी और मजबूती