Uttar Pradesh : यूपी के चंदौली में बीती रात एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. दरअसल, यहां आनंद विहार से पुरी जा रही नंदन कानन एक्सप्रेस (12876) का कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई. घटना डीडीयू जंक्शन से महज 6 किलोमीटर आगे हुई, जब ट्रेन धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही थी. जानकारी के अनुसार, ट्रेन पहले से ही तीन घंटे लेट थी और रात 9:30 बजे डीडीयू जंक्शन से चली थी. स्टेशन से कुछ दूर पहुंचते ही यात्रियों ने अचानक झटके महसूस किए और ट्रेन रुक गई. जब देखा गया तो पता चला कि स्लीपर कोच S4 का कपलिंग टूट गया है, जिससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई.
#WATCH | चंदोली, उत्तर प्रदेश: आनंद विहार से पुरी जा रही 12876 नंदन कानन एक्सप्रेस ट्रेन, स्लीपर S4 बोगी का कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में बंटी। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/VnPdapE47b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2025
जैसे ही घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को मिली, रेलवे अधिकारी और तकनीशियन मौके पर पहुंचे. ट्रेन का अगला हिस्सा, जिसमें इंजन और छह बोगियां थीं, करीब 200 मीटर आगे निकल गया था, जबकि पीछे की 15 बोगियां पटरी पर ही छूट गईं. हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. कुछ लोग घबराकर ट्रेन से उतर गए तो कुछ ने अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई. हालांकि, राहत की बात ये रही कि किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ.
मरम्मत के बाद ट्रेन को किया गया रवाना
रेलवे इंजीनियरों ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. S4 बोगी को ट्रेन से अलग कर यात्रियों को दूसरी बोगियों में शिफ्ट किया गया. घंटों की मेहनत के बाद ट्रेन को दोबारा जोड़ा गया और रात करीब 2 बजे इसे पुरी के लिए रवाना किया गया. रेलवे प्रशासन ने कहा कि इस घटना की जांच की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
Also Read :सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में रेसलर सुशील कुमार को मिली जमानत
Also Read :दिलीप जायसवाल बने बिहार BJP के नये प्रदेश अध्यक्ष
Also Read :क्या मोहम्मद सिराज को डेट कर रही हैं तारक मेहता की ये एक्ट्रेस! खुद बताई पूरी बात…
Also Read :ईचागढ़ में डम्प 17500 CFT अवैध बालू जब्त