नई दिल्ली: इलेक्शन कमीशन द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के तारीखों कि घोषणा के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर का बयान सामने आया है. शशि थरूर ने कहा कि यह एक ऐसा चुनाव है जो भारत का भविष्य तय करेगा. उन्होंने कहा कि आप अपने बच्चों के लिए कैसा भारत छोड़ना चाहते हैं? आप किस तरह के भारत में रहना चाहते हैं?
#WATCH | As the date of the 2024 Lok Sabha election has been announced, Congress MP Shashi Tharoor says, " This is an election that will decide the future of India. What kind of India do you want to leave behind to your children? What kind of India do you want to live in? If BJP… pic.twitter.com/E77ahaWGhD
— ANI (@ANI) March 16, 2024
शशि थरूर ने कहा कि यदि भाजपा दोबारा सत्ता में आती है, तो उनका दृष्टिकोण एक भाषा, एक राष्ट्र, एक धर्म, एक नेता, एक पार्टी और एक चुनाव का है. यह भाजपा का दृष्टिकोण होगा. हम विविधता और बहुलवाद और उन सभी अद्भुत विशेषताओं का जश्न मनाने का समावेश, जिनके हम केरल में आदी हो गए हैं और बहुत प्यार करते हैं.
ये भी पढ़ें: चुनाव 2024 : सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, चार जून को होगी वोटों की गिनती
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव-2024 – पूरी दुनिया की नजर भारत के चुनाव पर : मुख्य चुनाव आयोग
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 : इन राज्यों में आयी मतदान की तारीख, देखें अपडेट
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 : झारखंड में 4 चरणों में होंगे इलेक्शन, 5 सीटें ST के लिए रिजर्व
ये भी पढ़ें: एनडीए को लगातार तीसरी बार मिलेगा मतदाताओं का आशीर्वाद : पीएम मोदी