Ranchi : वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंतिम कार्यदिवस यानि Working Day 29 मार्च को होगा. यह जानकारी कोषागार एवं सांस्थिक वित्त निदेशालय की निदेशक राजेश्वरी बी ने दी. निदेशक ने बताया कि 29 मार्च को सभी कोषागार, उपकोषागार एवं संबंधित बैंकों की शाखाएं रात 11 बजे तक खुली रहेगी. इसके अलावा, डोरंडा कोषागार एवं प्रोजेक्ट भवन कोषागार 29 मार्च को अन्य कार्य दिवस की भांति खुले रहेंगे. इसके साथ ही निदेशक ने सम्बंधित कर्मियों को निर्देश दिया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम कार्य दिवस 29 मार्च, 2025 को प्राप्त विपत्रों को पारित कर भुगतान की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
महत्वपूर्ण तथ्य
21 मार्च को प्रबंधक (सरकारी और बैंक लेखा विभाग), भारतीय रिजर्व बैंक, झारखंड के सभी उपायुक्त, सभी कोषागार, उप कोषागार पदाधिकारी, उप महाप्रबंधक (राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति) को पत्र लिखा गया है. इस पत्र में भारतीय रिजर्व बैंक के 25 फरवरी के आदेश का हवाला दिया गया है.
30 से 31 मार्च, 2025 तक अवकाश घोषित
31 मार्च, 2025 के स्थान पर वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम कार्य दिवस 29 मार्च, 2025 यानि शनिवार को रात 10 बजे तक एसएफटीपी सर्वर में प्राप्त हुए ई-पेमेंट फाइल का ही भुगतान किया जाएगा. डोरंडा कोषागार एवं प्रोजेक्ट भवन कोषागार 29 मार्च, 2025 को अन्य कार्य दिवस की भांति खुले रहेंगे. इसके साथ ही 29 मार्च को सभी कोषागार, उपकोषागार एवं संबंधित बैंकों की शाखाएं रात 11 बजे तक खुली रहेगी.
Also Read : रांची बंद : आदिवासी संगठन ने लोवाडीह चौक किया जाम, आवागमन को रोका
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 22 March 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : इस दिन होगी गणगौर पूजा, अखंड सौभाग्य के लिए महिलाएं रखेंगी व्रत
Also Read : क्या आलिया भट्ट फिर से बनने वाली है माँ? रणबीर ने दिया हिंट…
Also Read : फ्री में देखें IPL का मैच, एयरटेल के इस फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान से…
Also Read : आर्मी जवान ने प्रेम प्रसंग में चलाई गोलियां, गिरफ्तार
Also Read : प्याज लदे पिकअप वैन से मिले बियर भरे कैन, जा रहा था बिहार