गिरिडीह: नाबालिग से दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद महिला थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. महिला थाना प्रभारी मनिता कुमारी ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले में दो आरोपी मो शमशाद और मो आरिफ को गिरफ्तार कर बुधवार को अदालत में प्रस्तुत किया गया. जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया है. नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली 16 वर्षीया लड़की ने महिला थाना में यह मामला दर्ज कराया है.
दर्ज मामले में लड़की ने कहा है कि 14 मार्च की रात आठ बजे वह अकेले शौच के लिए गयी थी. इसी दौरान गुडडू कुरैशी, सोनू और राहुल के अलावा मो आरिफ और मो शमशाद ने पीछे से उसका मुंह दबा दिया और जबरन दोपहिया वाहन पर बैठा कर सुनसान इलाके में ले गए. जहां पर पांचों उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे. इसके बाद मो शमशाद ने उसके साथ दुष्कर्म किया. जब उसने इसका विरोध किया तो पांचों ने मिलकर उसकी पिटाई की. जब काफी देर तक वह घर नहीं पहुंची तो उसे ढुढती हुई उसकी बहन वहां पहुंची और उसे घर वापस ले गई. इस मामले में पुलिस का कहना है कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि बाकी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सभी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.