रांची : राजधानी रांची में देर रात डॉ. एसएन यादव रोड स्थित करम टोली के खलखो मार्केट में फायरिंग की घटना से दहशत फैल गई. यह फायरिंग एक लाइसेंसी बंदूक से की गई थी, जिसे आरोपी ऋतु राज सिंह ने लोगों के बीच वर्चस्व दिखाने और डर फैलाने के लिए इस्तेमाल किया.
क्या है पूरा मामला
घटना के बाद लालपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. सब इंस्पेक्टर इश्वरी सिंह के बयान पर केस दर्ज किया गया और आरोपी को जोड़ा तालाब इंद्रप्रस्थ कॉलोनी का निवासी बताया गया. पुलिस ने आरोपी के घर पर छापेमारी की जहां बंदूक बरामद की गई, लेकिन वह मौके से फरार था. आरोपी पेशे से व्यवसायी है और पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि चुनाव के दौरान उसका हथियार पुलिस लाइन में जमा किया गया था, लेकिन वह बीते दिन इसे लेकर अपने घर जा रहा था.
हथियार का लाइसेंस रद करने की तैयारी
रात में फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वहां से एक कारतूस का खोखा बरामद किया. जांच के दौरान पता चला कि ऋतु राज सिंह ने अपनी लाइसेंसी डीबीबीएल बंदूक से यह फायरिंग की थी, ताकि वह अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर सके. पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और इस मामले में उसके हथियार का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा करने की योजना बना रही है.