पूर्णिया: विश्व एड्स दिवस के मौके पर बिहार के सीमांचल इलाके से एक चिंताजनक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें एड्स के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग और आम लोग दोनों के लिए यह स्थिति गंभीर होती जा रही है, खासकर रेड लाइट एरिया में जहां HIV संक्रमण का खतरा और भी बढ़ गया है. पूर्णिया सहित कोसी-सीमांचल क्षेत्र में एड्स के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. यहां हर महीने 25 से 30 नए HIV संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं, जो पूर्णिया के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के एआरटी केंद्र में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं.
एचआईवी जांच केंद्र पर हर महीने 25 से 30 लोग जांच के लिए आते हैं, जिनमें से करीब 15 से 17 लोगों में एड्स की पुष्टि हो रही है. पिछले चार सालों में एआरटी केंद्र में संक्रमित मरीजों की संख्या तीन गुना से अधिक बढ़ चुकी है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, एड्स संक्रमण मुख्य रूप से संक्रमित रक्त, असुरक्षित यौन संबंध, और सुई या सिरिंज के इस्तेमाल से फैलता है. जागरूकता अभियानों के बावजूद, मरीजों की बढ़ती संख्या एक गंभीर संकेत है. अब तक पूर्णिया एआरटी केंद्र में तीन हजार से अधिक एड्स मरीजों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है, जो इस बीमारी के प्रसार को लेकर एक गंभीर चेतावनी है.