जोहार लाइव न्यूज़ डेस्क: सुपर हीरो बनाने से लेकर दुनिया से बुराई को खत्म करने तक का मिशन बघीरा का सपना बन जाता है। ये कहानी इंसान से बने सुपर हीरो की है जो अपने बैच में टॉपर होता है। अपनी मां के बताए रास्ते पर चलने वाले और पिता की तरह देश की सेवा करना उसका लक्ष्य बन जाता है। अगर आप भी किसी ऐसी ही फिल्म की तलाश में हैं, जिसमें धमाकेदार एक्शन के अलावा हीरोपंती और इमोशन भी है तो आप ये फिल्म बिल्कुल भी मिस न करें। सिनेमाघरों में छप्परफाड़ कमाई करने के बाद ये फिल्म अब ओटीटी पर दस्तक देते ही छा गई है। आईपीएस बनकर शहर में फैले क्राइम को खत्म करने के दौरान कई राज के खुलासे होते हैं, जिसके बाद वह इंसान से हैवान बन जाता है।
फिल्म कहानी उड़ा देगी होश
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘बघीरा’ है। बघीरा की कहानी कुछ ऐसी है कि वह बचपन से ही देश की सेवा करना चाहता था, लेकिन बाद में उसे पता चलता है कि जहां पर उसकी पोस्टिंग हुई है वहां के लिए उसके पापा ने 50 लाख की रिश्वत दी है। साथ ही ये भी पता चलता है कि उसके पिता भी रिश्वत लेते हैं। ये सब जानने के बाद उसे जबरदस्त झटका लगता है और वह गलत काम करने लगता है। इस बीच उसके ऑफिस में एक रेप पीड़िता इंसाफ ना मिलने पर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा लेती है, जिसके बाद वह आईपीएस वेदांत का किरदार छोड़ मास्क लगाकर उनक लोगों को मौत के घाट उतार देता है जिसने उस लड़की का रेप किया था। इस दौरान उसे यह पता चलता है कि कुछ लोग इंसानी अंगों की तस्करी भी करते हैं।
ओटीटी पर गदर काट रही ये एक्शन फिल्म
इस फिल्म में इतना खून-खराबा दिखाया गया है कि देख आपका दिमाग हिल जाएगा। वहीं कुछ सीन्स तो इतने खतरनाक हैं जिसे देखकर आपकी सांसें हलक में अटक जाएगी। वहीं फिल्म में राना, कोटियन और योगी का सच पता चलता है कि वे सभी इंसानी अंगों की तस्करी का बिजनेस करते हैं, जिनका रैकेट देश भर में फैला हुआ है। इस फिल्म की कहानी आपको हर आने वाले सीन के बारे में सोचने के लिए मजबूर कर देगी। फिल्म में प्रकाश राज और रुकमणी वसंत हैं। इसमें वेदांत का रोल श्रीमुराली ने प्ले किया है। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर देख सकते हैं।