रांची: झारखंड मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आज मंगलवार (24 दिसंबर) को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की तीसरी बैठक होगी. यह बैठक शाम 4 बजे धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन में मंत्री परिषद कक्ष में आयोजित की जाएगी. बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में पिछले कैबिनेट फैसलों की समीक्षा की जाएगी, साथ ही सरकार की प्राथमिकताओं जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, और बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई योजनाओं पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा, बजट और अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा भी की जा सकती है. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है.