रांची: कोकर स्थित ग्रैंड होटल में आज ‘आगाज’ के तृतीय संस्करण का भव्य उद्घाटन किया गया. इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह सांसद संजय सेठ, पद्मश्री मुकुंद नायक, विधायक सीपी सिंह, महिला प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह, पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू और पूर्व राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई. निवर्तमान उप महापौर संजीव विजयवर्गीय की पुस्तक “सफर” का विमोचन हुआ. इस अवसर पर संजीव विजयवर्गीय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत सभी अतिथियों को तिरंगा वितरित किया.
बच्चों ने मन मोहा
कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना से हुआ. ‘आगाज’, जो तीन साल पहले संजीव विजयवर्गीय द्वारा प्रारंभ किया गया था, अब रांची के सांस्कृतिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण स्थान रखता है. इस वर्ष के संस्करण में बच्चों और महिलाओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया. राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ ने आयोजन की सराहना की. संजीव विजयवर्गीय ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं और महिलाओं को एक मंच प्रदान करना है, जहां वे अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें. कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, रंग-बिरंगे परिधानों में रैंप वॉक और बॉलीवुड, नागपुरी, खोरठा गीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके अतिरिक्त, डांस (ग्रुप और सोलो), पेंटिंग प्रतियोगिता, और महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर जैसी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.