Giridih : गिरिडीह जिले के तिसरी अंचल कार्यालय के बाहर पिछले 20 दिनों से किसान जनता पार्टी द्वारा अनिश्चितकालीन धरना जारी है. धरना आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने तिसरी अंचल के CO (सर्कल अफसर) को बंधक बना लिया, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची. लेकिन पुलिस और किसानों के बीच झड़प शुरू हो गई. यह झड़प इतनी बढ़ी कि पथराव शुरू हो गया, जिसमें कई लोग जख्मी हो गए. प्रदर्शनकारियों ने अंचल कार्यालय में मौजूद CO की गाड़ी समेत अन्य वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
गिरिडीह में तिसरी CO को बनाया बंधक, पुलिस के पहुंचते ही हुआ बवाल#giridihnews #Giridih #giridihjharkhand #giridihlatestnews #giridihpolice @GIRIDIHPOLICE @GiridihDc pic.twitter.com/q3nCM3qj9h
— Johar Live (@joharliveonweb) April 28, 2025
स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने मजबूरी में लाठीचार्ज किया. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने इस घटना को गंभीरता से लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. धरने में शामिल किसान नेता आरोप लगा रहे हैं कि उनकी लंबित समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों से उचित ध्यान नहीं दिया जा रहा था. जिसके कारण वे इस कदम को उठाने के लिए मजबूर हुए. वहीं, पुलिस प्रशासन इस पूरी घटना को कानून व्यवस्था में हस्तक्षेप मानते हुए कठोर कार्रवाई की बात कर रहा है.
Also Read : धर्म परिवर्तन मामले में सरायकेला पुलिस ले संज्ञान : बाबूलाल
Also Read : बिहार म्यूजियम में ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू, जानें कितनी है कीमत
Also Read : बेकाबू पिकअप वैन की बस से टक्कर, एक की मौ’त
Also Read : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के आधार सीडिंग के लिए कल यहां लगेगा कैंप
Also Read : गिरिडीह के पांच मजदूर साउथ अफ्रीका में हुए किडनैप, CM हेमंत ने इनसे मांगी मदद
Also Read : HC ने RIMS के निदेशक डॉ. राजकुमार को हटाए जाने के आदेश पर लगाई रोक