रांची: राजधानी रांची के पड़ोसी जिले खूंटी के बिचना गांव में एसबीआई बैंक के एटीएम को चोरी करने की कोशिश के दौरान चोरों की करतूत खुद उनके लिए महंगी साबित हुई. एटीएम में रखे 12 लाख रुपये जलकर राख हो गए और चोरों को खाली हाथ भागना पड़ा. यह घटना मुरहू थाना क्षेत्र के बिचना गांव के पास हुई.

क्या है पूरा मामला

रात के तीन से चार बजे के बीच चोरों ने गैस कटर से एटीएम को काटने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान एटीएम में आग लग गई. आग का असर कैश बॉक्स तक पहुंच गया और सारी नकदी जलकर नष्ट हो गई. आग की वजह से एटीएम के आसपास का इलाका भी धुएं से भर गया और सायरन बजने लगे. इससे चोर डरकर फरार हो गए. घटना के समय एटीएम में 12 लाख रुपये थे, जो पूरी तरह से जलकर खाक हो गए.

सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद

चोरों ने बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी नुकसान पहुंचाया, लेकिन बावजूद इसके उनकी गतिविधियां कैमरे में कैद हो गईं. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. थाना प्रभारी गॉडविन केरकेट्टा ने बताया कि सुबह इस घटना की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. बैंक मैनेजर ने पुष्टि की कि एटीएम में 12 लाख रुपये नकद थे, जो अब जलकर राख हो चुके हैं.

क्या कहती है पुलिस

पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और चोरों की तलाश जारी है. प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने आशंका जताई है कि यह चोरी की सुनियोजित कोशिश हो सकती है, जो चोरों की असावधानी और तकनीकी गड़बड़ी के कारण विफल हो गई. इस घटना ने यह साबित कर दिया कि एटीएम चोरी के प्रयासों में अब तक की सबसे बड़ी विफलता मानी जा सकती है, क्योंकि चोरी करने के बजाय, चोर खुद नुकसान में रहे और एटीएम में रखी रकम जलकर राख हो गई.

Also Read: DRDO ने किया लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण, जानें क्या है खासियत

Share.
Exit mobile version