रामगढ़: रामगढ़ के गोला प्रखंड के बरलंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत हारुबेडा स्थित सरकारी शराब की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने शराब दुकान का ताला तोड़कर पांच लाख की शराब व नगद 66 हजार की चोरी कर ली. चोरी की सूचना मिलने के बाद गोला सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार गुप्ता व बरलंगा थाना प्रभारी अनंत कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद शराब दुकान की जांच-पड़ताल की गई.
जांच के क्रम में पाया गया कि शराब दुकान के स्टॉक से लगभग पांच लाख रुपये की शराब चोरी कर ली गई. वहीं दो दिनों की बिक्री का कलेक्शन 66 हजार रुपए भी चोरों ने उड़ा दिया. चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी तोड़ दिया है. दुकान का ताला तोड़ने में इस्तेमाल किया गया रॉड पुलिस ने बरामद किया है. उत्पाद विभाग के दारोगा कांग्रेस चौधरी ने बरलंगा थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस अनुसंधान कर चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. बता दें कि वर्ष 2018 में भी इसी शराब दुकान को चोरों ने निशाना बनाया था.