धनबाद: जिले में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. अभी तक चोर आम या खास के घर प्रतिष्ठानो में चोरी की घटना को अंजाम देते थे.लेकिन अब ये चोर थाना को भी नही छोड़ रहे है. तोपचांची थाना के साहूबहियार स्थित मालखाना से 10 टन सरिया पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया है.
साहूबहियार स्थित मालखाना में तोपचांची पुलिस द्वारा जब्त वाहन, सरिया जमा कर रखते है. नेशनल हाइवे दिल्ली कोलकाता के ठीक बगल में मालखाना है. दिन रात सैकड़ों वाहन नेशनल हाइवे से गुजरती है. रात्रि गश्ती तोपचांची पुलिस करती है. बावजूद इसके चोरों ने 10 टन सरिया हाथ साफ कर लिया. जिससे पुलिस के कार्यशैली पर लोग सवाल उठा रहे है. मालखाना की सुरक्षा को लेकर गार्ड की तैनाती की गई है. फिर भी मालखाना में चोरी की घटना को चोर अंजाम देकर आराम से भाग निकले. मामले में पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है. वहीं मालखाना में तैनात गार्ड पुराण कुमार ने कहा कि रात में सरिया की चोरी हुई है. घटना के समय दो गार्ड तैनात थे.
इसे भी पढ़ें: हुसैनाबाद में सात सड़कों के निर्माण मे खर्च होंगे 17 करोड़