जामताड़ा : में सोमवार की रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाई है. चोरों ने वरीय अधिवक्ता के घर सहित पांच जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने जामताड़ा कोर्ट के अधिवक्ता सुमित्रा सरकार के घर में चोरी की है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा की सुमित्रा सरकार किसी काम से बेंगलुरु गए हुए थे. उनके घर की देखरेख के लिए एक व्यक्ति को रखा गया था. इस संबंध में घर का देख रेख करने वाले व्यक्ति प्रदीप राय ने बताया कि वह और उसका बेटा रात में दूसरे रूम में सोए हुए थे। हम लोगों को लगा कि सर के रूम में कोई घुसा है. जैसे ही हम लोग उठकर गेट के पास गए तो चोर ने अंदर से हमारे रूम का गेट को अंदर से बंद कर दिया था.
हालांकि अभी तक घर के मालिक के नहीं आने से पता नहीं चला है की कितने की चोरी हुई है. इसके अलावा चोरों ने पुराना हटिया के पास स्थित एक दुकान में चोरी घटना को अंजाम दिया है. यहां पर भी भीम कुमार नामक व्यक्ति के सोने की दुकान में चोरी हुई है। तथा पास में बेल्ट दुकान, खाद दुकान और एक पान की दुकान में भी चोरी हुई है. पुलिस पूरी मामले की जांच में जुट गई है. अभी तक पता नहीं चल पाया कितने की चोरी हुई है.