रामगढ़ : भुरकुंडा थाना क्षेत्र रीवर साईड में बीती रात घात लगाए चोरों ने माइनिंग सरदार पप्पू सिंह के सीसीएल क्वार्टर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. इसकी जानकारी पप्पू सिंह को तब हुई जब घर के ताला टूटा पाया गया और देखा कि घर के सभी कमरे का ताला गैस कटर से काटा हुआ है और पूरा सामान बिखरा पड़ा है. अलमीरा से सोना चांदी सहित दो लाख की सामान की चोरी की हुई है. पप्पू सिंह बीते दो दिनों से छठ पर्व मनाने को लेकर दुसरे घर भुरकुंडा जनता टाकिज के पास रह रहे थे इसी बीच घात लगाए चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और लाखों की सामान लेकर फरार हो गए. इसकी जानकारी भुरकुंडा ओपी में लिखित शिकायत के रूप में किया गया. वहीं घटनास्थल पर पुलिस जांच पड़ताल कर चोरों का पता करने में लगी हुई है.

मॉडर्न हाई स्कूल में भी चोरी की घटना को दिया अंजाम

वहीं दूसरी घटना भदानीनगर थाना क्षेत्र चैनगढ़ा मॉडर्न हाई स्कूल की है. जहां बीती रात घात लगाए चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. स्कूल परिवार को इसकी जानकारी तब हुई जब स्कूल के ऑफिस का ताला टूटा पाया गया और देखा कि ऑफिस का कंप्यूटर यूपीएस प्रिंटर एवं सीपीयू वाई-फाई रायटर सीम इत्यादि सामान की चोरी हो गई है. जिसके बाद भदानीनगर ओपी में लिखित शिकायत दर्ज किया गया. वहीं घटनास्थल पर पुलिस जांच पड़ताल कर चोरों का पता करने में जुट गई है. बताते चलें कि मॉडर्न हाई स्कूल सरकारी स्कूल है और इस स्कूल का सारा डाटा कंप्यूटर में था, जिससे स्कूल परिवार को परेशानियों का सामना कर पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें: तेज रफ्तार का कहर, ऑटो में दबकर एक की मौत

 

 

Share.
Exit mobile version