गिरिडीह। गिरिडीह के बिरनी प्रखंड मुख्यालय कैंपस के बाहर सुरेंद्र लाल नामक सोना-चांदी और बर्तन दुकान का शटर तोड़ चोरों में नगदी समेत जेवरात व बर्तन पर हाथ साफ किया है। चोरों ने दुकान से सोने-चांदी के जेवरात के सहित 5 हजार नगदी की चोरी की है।
घटना बीती रात की है। बताया गया कि सुरेंद्र लाल की दुकान के बगल स्थित एक दुकान के मालिक जब अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि सुरेंद्र लाल के दुकान का शटर कटा हुआ था। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है।