गुमला: शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जवाहर नगर में चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर लगभग 5 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की इस बड़ी घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. जानकारी के अनुसार, गीता देवी नामक महिला इलाज के लिए रांची गई थीं, और उनके पुत्र मनोज वर्मा खाना खाने के लिए बाहर गए थे. इसी दौरान चोरों ने घर का मुख्य ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर दिया. चोरी गए सामान में 1 लाख रुपये की सोने की चेन, मांग टीका, लॉकेट, कान की झालो, दो जोड़ी अंगूठी, चांदी का गिलास व कटोरा और 50 हजार रुपये नकद शामिल हैं. एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने चोरी की घटनाओं पर कहा, “पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है. जल्द ही चोर गिरोह को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.”