रांची: रिम्स में वैसे तो छोटी-मोटी चोरी की घटनाएं होती रहती है. वहीं मरीजों के पॉकेट पर भी वे हाथ साफ कर देते है. इस बार चोरों ने रिम्स के गर्ल्स हॉस्टल को निशाना बनाया है. रात के अंधेरे में चोर गर्ल्स हॉस्टल 7 और 8 के परिसर में घुसे और वहां रखे बर्तनों की चोरी कर ली. इसके बाद बर्तन लेकर फरार हो गए. इस बाबत डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर ने बरियातू थाने में एफआईआर करने के निर्देश दिए हैं. वहीं सीसीटीवी फुटेज भी थाने को उपलब्ध कराया गया है. जिससे कि पता लगाया जा सके कि किन लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि हॉस्पिटल में भारी संख्या में होम गार्ड्स को ड्यूटी पर तैनात किया गया है. इसके बावजूद चोर हॉस्टल तक पहुंच गए जो सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है.
400 से अधिक जवान ड्यूटी में तैनात
हॉस्पिटल में सुबह से लेकर रात तक तीन शिफ्ट में सिक्योरिटी लगाई जाती है. जिसमें 300 से अधिक होम गार्ड है और 100 से अधिक सैप के जवान भी है. इन सभी को मिलाकर कैंपस में ड्यूटी लगाई जाती है. जिससे कि हॉस्पिटल से लेकर हॉस्टल तक सुरक्षित रहे. लेकिन इतनी संख्या में जवानों के तैनात रहने के बाद भी चोर हॉस्टल कैंपस में अंदर तक पहुंच गए.