जमशेदपुर: जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र में जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट के पाइप चोरी करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया। 24 अप्रैल 2025 की रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़ाबांकी फुटबॉल मैदान के पास से कुछ अपराधी पाइप चोरी कर रहे हैं और एक छह चक्का ट्रक से ले जा रहे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में टीम गठित कर ट्रक का पीछा किया गया और लोआबासा पुल के पास से ट्रक नंबर PBIOJP 7910 और उस पर लदे 90 पाइप को बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये है।
पुलिस ने वाहन चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी पहचान परशुराम प्रसाद और रविन्द्र कुमार उर्फ रवि के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि गाड़ी मालिक, ट्रांसपोर्टर और अन्य व्यक्तियों ने अलग-अलग मोबाइल नंबरों का प्रयोग कर उन्हें पाइप चोरी करने और पाइप रखे स्थान का लोकेशन भेजा था। चालक ने यह भी बताया कि पाइप लोड करने के लिए पहले से 10-15 मजदूर मौजूद थे और सभी के मिलीभगत से पाइप की चोरी की गई थी।
एमजीएम थाना में कांड संख्या 73/2025 दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और मामले की जांच कर रही है। छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की बात कही गई है।
Also read: कंटेनर से पार कर दी थी नयी बोलेरो, दो धराये
Also read: फवाद खान की फिल्म भारत में नहीं होगी रिलीज…जानें क्या है वजह
Also read: पेड़ से टकराया ट्रक, दो भागों में बंटा..
Also read: समाज सेवी मेधा पाटकर हुई गिरफ्तार, कोर्ट ने जारी किया था गैर-जमानती वारंट…