Jamtara(Rajiv jha) : तुम डाल-डाल, हम पात-पात, ऐसा ही कुछ अंदाज दिख रहे हैं जामताड़ा के साइबर पुलिस। उनके इस अंदाज का परिणाम यह है कि साइबर चोरों के लिए जंगली क्षेत्र भी अब सुरक्षित नहीं रहा है। बुधवार को मिहिजाम थाना अंतर्गत तालबेड़िया के जंगली इलाके में छुपकर साइबर अपराध को अंजाम दे रहे 3 साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में पु०अ०नि० हीरालाल महतो, पु०अ०नि० अशोक कुमार गोराई एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए मिहिजाम थानान्तर्गत ग्राम तलबेरिया स्थित जंगल में साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी कर साईबर अपराध कारित करते हुए साईबर अपराधकर्मी राजेन्द्र राय, जिर्मल राय दोनों ग्राम दुलदुलई, विकास भडारी ग्राम रटनियां तीनों थाना करमाटाँड, जिला जामताड़ा को फर्जी मोबाईल, सिम, मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा गया। इस संबंध में इनके विरुद्ध जामताड़ा साईबर अपराध कांड दर्ज किया गया है।
3 गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। इन तीनों गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से सात एंड्रॉयड मोबाइल फोन, नौ फर्जी सिम कार्ड, एक मोटरसाइकिल जप्त किया गया है।
बताया कि ईजी माय डील एप से फोन पे में 1,000 रू0 का कैश बैक का मैसेज भेजते है तथा ग्रहक को एक्सेप्ट करने के लिए बोलते है, जैसे ही एक्सेप्ट करता है तो ये लोगों का ईजी माय डील एप में पैसा आ जाता है। उक्त पैसा से गिफ्ट कार्ड खरीदते है फिर गिफ्ट कमीशन पर बेच देते है एवं लोगों को एपीके फाईल भेजकर भी साईबर ठगी करते है। बताया कि प्राथमिकी अभियुक्त विकास भंडारी करमाटाँड़ थाना कांड संख्या 37/17 आई०टी० एक्ट में आरोप पत्रित है। इन अपराधियों का
कार्यक्षेत्र मुलत: बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा आदि बताया गया।
Also read:सोने में लंबी उछाल के बाद बड़ी गिरावट, अब कितना हुआ रेट… जानिये
Also read:टाटा मोटर्स में कर्मी की तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान हुई मौत…