Jamtara(Rajiv jha): साइबर अपराधियों के लिए जामताड़ा एक बार फिर से चर्चा में है, जहां जिला साइबर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये अपराधी कस्टमर केयर का सहारा लेकर ठगी करते थे और लोगों को अपनी जाल में फंसाकर उनके बैंक खातों से रुपये निकाल लेते थे।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से 13 मोबाइल फोन, 17 फर्जी सिम कार्ड, 4 एटीएम कार्ड, 2 पैन कार्ड, 2 आधार कार्ड, 1 रूरल किओस्क बैंकिंग कार्ड और मोटरसाइकिल का आरसी बरामद हुआ है। ये अपराधी उपभोक्ताओं को कॉल कर उनके आने वाली समस्याओं का निपटारा करने के नाम पर उनके मोबाइल पर क्विक सपोर्ट एनीडेस्क जैसे मोबाइल शेयरिंग ऐप डाउनलोड करवाते थे। इसके बाद उनके बैंक की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साइबर ठगी करते थे।
इन अपराधियों का कार्यक्षेत्र मुख्य रूप से बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और उड़ीसा रहा है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक अभियुक्त सहजाद अंसारी साइबर अपराध थाना कांड संख्या 66/22 में आरोप पत्रित है। गिरफ्तार अपराधियों में सहजाद अंसारी, ग्राम निमाडीह, गणेश रवानी, ग्राम तेलियाडीह दोनों थाना करमाटॉड, शंकर दास, ग्राम पोसोई, थाना जामताड़ा, रजाउद्दीन अंसारी, समीर अंसारी, ग्राम निमाडीह, जाफर सरीफ, ग्राम बरमुण्डी, थाना करमाटाँड़ सभी जिला जामताड़ा शामिल हैं। गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक महोदय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर, बिहारी मराण्डी के नेतृत्व में एएसआई बिनोद सिंह, एस-आई स्टेनली हेम्ब्रम एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए करमाटाँड़ थानान्तर्गत ग्राम महुलिदी स्थित सोनाजुरी (लिपटस) जंगल के पास में साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी की गई थी।
Also read: सरायकेला में दिन दहाड़े युवक की ह’त्या, पत्थर से कुचलकर दिया घटना को अंजाम..
Also read: जमशेदपुर में टला बड़ा हादसा, गैस सिलेंडर से भरा ट्रेलर पलटा…चालक घायल
Also read: जमशेदपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध नशीली दवाइयों के साथ दो अपराधी गिरफ्तार